- Advertisement -
रिपोर्ट राहुल कुमार
भांवरकोल:क्षेत्र में कुंडेसर गाव में स्थित कंपोजिट विद्यालय (कन्या) कुंडेश्वर की छात्रा मनीषा पटेल ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जिले में 22 वॉ रैंक प्राप्त कर परचम लहराया l इसकी उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर नाथ तिवारी सहित समस्त अध्यापकों के द्वारा छात्रा को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया l पहले भी क्लास में प्रथम स्थान टाप करने पर बीएसए हेमंत राव ने सम्मानित किए थे । इस मौके पर शिक्षक सितेश सिंह , कृष्ण मुरारी राय , रख्शी महरोश ,नंद जी श्रीवास्तव , सुधा उपाध्याय ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
- Advertisement -