गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस व नन्दगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने नन्दगंज क्षेत्र में लगभग 15 लाख रुपये की अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण तथा रॉ मटेरियल की मिश्रित व अपमिश्रित शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम नरायणपुर हाला में अभियुक्त डा0 धनन्जय यादव पुत्र योगेन्द्र नाथ निवासी मड़ई हाला थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर के सड़क किनारे बने गोदाम में समय करीब 3.30 बजे दबिश दी गयी। पुलिस ने वहां उनके गोदाम से 240 पेटी में कुल 2800 बोतल जिसकी कुल मात्रा 2150 लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण तथा रॉ मटेरियल बरामद हुआ।
पुलिस ने दो अभियुक्तों धनेश कुमार पुत्र श्रीरामजन्म राम निवासी भवानीपुर थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर तथा रामाशीष यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी मड़ई हाला थाना नंन्दगंज जनपद गाजीपुर कै गिरफ्तार कर लिया।
- Advertisement -
- Advertisement -