spot_img
spot_img
6.1 C
New York

Ghazipur news: झोलाछाप डॉक्टर को बचाने में जुटे तथाकथित पत्रकार, पत्रकार पर ही लगा डाला अनर्गल आरोप

Published:



वसूली गैंग के तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ एसपी से कई बार हो चुकी शिकायत

पूर्व एसपी ओमवीर सिंह के रडार पर थे वसूली गैंग के तथाकथित पत्रकार

गाजीपुर। एक हिन्दी दैनिक अखबार के पत्रकार ने वसूली गैंग के तथाकथित पत्रकारो के खिलाफ दो दो हाथ कर लिया है।
पत्रकार पुनित त्रिपाठी ने बताया कि यह लड़ाई शुरू हो गई है और अब यह सार्थक परिणाम तक पहुंचकर कर रहेगी। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व झोलाछाप डॉक्टर रामदुलार बिंद की सीएमओ डॉ देश दीपक पाल से बाईट लेकर खबर प्रकाशित किया गया था। जिसकी अभी भी जांच चल रही है। झोलाछाप डॉक्टर द्वारा कुछ रूपया लिफाफा में भरकर दिया जा रहा था जिसको मेरे द्वारा लेने से इंकार कर दिया गया था। और खबर प्रकाशित करके झोलाछाप डॉक्टर को सबक सिखाया गया। वहीं झोलाछाप डॉक्टर ने कुछ वसूली गैंग के पत्रकारों का नाम भी लिया था जिससे बौखलाकर आगरा में वसूली की एफआईआर दर्ज होने के बाद सक्रिय वसूली गैंग के तथाकथित पत्रकार विकास ने एक वीडियो इडिट और कटिंग करके मेरे पर अनर्गल आरोप लगाकर मुझे बदनाम किया जा रहा है। एक सवाल पर उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा लागातार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का काम किया गया है और इस बंदर घूड़की से डरने वाला नहीं हूं। मेरे पास भी वसूली गैंग के तथाकथित पत्रकारो की हास्पिटल में घूसकर मोटी रकम लेने का वीडियो उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा वसूली नहीं किया जाता है कि मेरी टांग कांपेगी। टांग उन वसूली गैंग के तथाकथित पत्रकारों की कांप रही है जो सुबह चार पहिया वाहन से निकल शाम तक ग्राम प्रधान, कोटेदार, मिष्ठान की दुकान, सफाईकर्मी, अस्पताल संचालकों को हड़का कर मोटी रकम वसूलते हैं।

- Advertisement -
Previous article
Vc खबर रिपोर्ट नवीन राय परिवारिक बंटवारे में भाई ने भाई को पीट कर किया लहू लुहान कमालपुर धीना थाना क्षेत्र के देवकली गांव में सोमवार के दिन आपसी ईंट के बटवारे को लेकर दो भाइयो के बीच चले लाठी दंडे मार पीट में छोटे भाई प्यारे यादव ने बड़े भाई चन्द्रमा यादव 65 वर्ष के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया जिससे चन्द्रमा 65 वर्ष मौके पर गिर गए गिरे हुए चन्द्रमा यादव को उसके परिजन धीना थाने लें गये जहाँ चन्द्रमा यादव ने आपने भाई भहो भतीजे और भतीजी चार लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर थाने में दी घटना की जानकारी लेने शाम पहुंची पुलिस को देख के बिपक्षी गांव में भाग गये चन्द्रमा का ईलाज कमालपुर स्थित निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है
Next article

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय