13.6 C
New York

Chandauli news : बाघी प्रधान पति को अधिकारियों व नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालना पड़ा महंगा, भेजे गए जेल

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

चंदौली : नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी ग्राम प्रधान पति के द्वारा फेसबुक पर अधिकारियों व स्थानीय राजनेताओं के खिलाफ अपशब्द लिखना महंगा पड़ गया. नौगढ़ ब्लॉक प्रमुख की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए प्रधानपति को जेल भेज दिया है.वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से प्रधानों में हड़कंप मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि नौगढ़ ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में दो दिन पहले आयोजित शैक्षणिक कार्यशाला में स्वागत सम्मान के दौरान बाघी गांव की ग्राम प्रधान नीलम ओहरी को मंच नहीं दिया गया था. इससे नाराज होकर उनके पति दीपक गुप्ता ने फेसबुक पर जिले के आलाधिकारियों के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया था. साथ ही चेतावनी देते हुए गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल किया था. यही नहीं ग्राम प्रधान पति के द्वारा की गई टिप्पणी में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की संपत्ति की जांच करने की चेतावनी दी गई थी.

प्रधानपति का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिससे प्रशासनिक महकमें में खलबली मच गई. हालांकि मामला बढ़ता देख ग्राम प्रधान पति ने उसे फेसबुक से हटा दिया, लेकिन तब तक यह काफी वायरल हो चुका था. इसके बाद ब्लॉक प्रमुख प्रेमा देवी कोल की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी.

इस बाबत नौगढ़ थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख प्रेमा देवी कोल की तहरीर पर बाघी गांव के प्रधान पति दीपक गुप्ता के विरुद्ध 189, 504, 506, 67 आईपीसी एवं 151 के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Chandauli news : अधिशासी अभियन्ता विद्युत सकलडीहा पर कर्मचारियों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, ओटीएस योजना की समाप्ति के बाद होगा आन्दोलन

Chandauli news : विद्युत मजदूर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक रविवार को मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय में हुई। इसमें संगठन से तमाम बिंदुओं पर चर्चा...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय