spot_img
22.1 C
New York
spot_img
spot_img

Agriculture : एग्रोक्लाइमेटिक जोन स्तरीय किसान मेला का आयोजन, कृषि योजनाओं और तकनीक की दी गई जानकारी

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

चंदौली : कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में बुधवार को किसान मेला के तीसरे दिन किसानों को विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई. मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया. किसानाें का आह्वान किया गया कि पर्यावरण के प्रति सचेत रहें और अधिक से अधिक पौधारोपण करें.

विदित हो कि कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली परिसर में एग्रोक्लाइमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया था. तीसरे दिन उप कृषि निदेशक, चन्दौली द्वारा सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी मेले में उपस्थित कृषकों को दी गयी. बताया गया कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आनलाइन पोर्टल के माध्यम से कृषकों का चयन कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.

वृक्षारोपण को किया गया प्रेरित

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषक दीनानाथ श्रीवास्तव ने पर्यावरण सुरक्षित रखने हेतु कृषकों को वृक्षारोपण एवं उसके बचाव हेतु कार्य किये जाने पर जोर दिया. साथ ही कृषकों से अनुरोध किया गया कि सभी किसान भाई कृषि विभाग के मेला के माध्यम से जागरूकता प्राप्त कर वृक्षारोपण का कार्य करें, इससे पर्यावरण संरक्षण एवं घर में खुशहाली आयेगी.

कृषि तकनीक की दी गई जानकारी

कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा उपस्थित कृषकों को मिलेटस, सोलर सिंचाई पम्प, बीज वितरण, कीट रोग नियंत्रण एवं नवीनतम कृषि तकनीकी जानकारी दी गयी. इसके अलावा विराट किसान मेला के समापन दिवस पर कृषि सम्बंधी प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया तथा समुचित उत्तर देने वाले कृषक बन्धुओं को सम्मानित किया गया.

किया गया सम्मानित

इस दौरान पुरस्कार वितरण में स्टाल लगाने वाले उद्यान प्रदर्शनी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया, रसीली फूट नियमताबाद को द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान इफको चन्दौली को मिला. जिन्होंने अच्छी गुणवत्ता पूर्ण स्टाल लगाया तथा समस्त विभागों में 10 कृषकों प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया.

पीएम किसान सम्मान निधि की 16 वीं किश्त के हस्तान्तरण का live प्रसारण

इस दौरान विकास खण्ड स्तरीय जायद उत्पादकता गोष्ठी एवं पीएम किसान उत्सव दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 16 वीं किश्त के हस्तान्तरण का लाइव प्रसारण कराया गया. यह लाइव प्रसारण जनपद के सभी विकास खण्ड / न्याय पंचायत पर भी कृषि विभाग द्वारा आयोजित कराया गया.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय