- Advertisement -
गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिकंदरपुर निवासी रामप्रवेश विश्वकर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। पिता की तहरीर पर मृतक का शव अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा गया।
पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा का कहना है कि बुधवार की शाम साढ़े आठ बजे के आस-पास उनका पुत्र घर के बाहर टहल रहा था। आधे घंटे बाद हीरा केसरी की पत्नी प्रेमशीला ने आकर बताया कि उनका पुत्र मेरे घर गिरा पड़ा है। उसके यहां पंहुचकर देखा तो मेरा पुत्र जमीन पर गिरा हुआ है। उसे उठाकर सीएचसी करंडा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत चौधरी ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- Advertisement -