Ghazipur News । अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत
स्वाट/सर्विलांस टीम व कोतवाली मुहम्मदाबाद पुलिस की सयुक्त टीम ने दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 20 किलो 100 ग्राम नाजायज गाँजा, अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतुस व मोटरसाइकिल बरामद किया है। गांजे की कीमत 02 लाख 50 हजार रूपये बतायी गयी है।
पुलिस टीम को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली। संयुक्त पुलिस टीम ने अहिरौली प्राइमरी स्कूल के पास बक्सर (बिहार) की तरफ से आ रहे दो अभियुक्तों को रात समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में बनारसी उर्फ भगेलू यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी ग्राम भीमापार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर तथा अरविन्द उर्फ पिन्टू यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी औड़िहार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर रहे।
गिरफ्तार गांजा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में स्वाट/सर्विलांस टीम, कोतवाली मुहम्मदाबाद पुलिस टीम शामिल रही।