1472 बूथों की होगी वेबकाटिंग
डीएम ने रवानगी स्थल का किया निरीक्षण, दिया निर्देश
गाजीपुर। लोक सभा चुनाव को सकुशल निष्पक्ष निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उदेश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शुक्रवार को पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने पोलिंग पार्टी रवानगी कार्यो से अवगत होते हुए मतदान सामाग्री वितरण प्रणाली की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आज 373-जखनियां (अ0जा0) हेतु, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0), 374-सैदपुर (अ0जा0) हेतु पी0जी0कालेज, गोराबाजार, 375-गाजीपुर, न्यू स्टेडियम ग्राउंड (आर0टी0आई0), 376- जंगीपुर हेतु न्यू स्टेडियम ग्राउंड (आर0टी0आई0), 377- जहूराबाद हेतु , स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, 378-मोहम्मदाबाद हेतु, रामलीला मैदान, लंका एवं 379-जमानियां हेतु राजकीय पालिटेक्निक कालेज का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि 01 जून को सातवे एवं अंतिम चरण का मतदान होना है। मतदान प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक होगा। इस हेतु आज जनपद के विभिन्न स्थानो से विधान सभावार पोलिंग पार्टियो की रवानगी हो रही है। पूर्वान्ह 10 बजे तक लगभग 50 प्रतिशत पीठासीन अपनी-अपनी मतदान समाग्रियो प्राप्त कर अपना हस्ताक्षण कर चुके है। उन्होने बताया कि मतदान कराये जाने हेतु लगभग 12900 मतदान कार्मिको को लगाया गया साथ ही रिजर्व कार्मिको को भी रखा गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत पैरामिलिट्री व अन्य जिलो से आयी हुई स्टेट पुलिस की तैनाती की गयी है जिनकी ड्यूटी रवानगी स्थल पर ही चस्पा है। वही से अपने-अपने टीम के साथ ड्यूटी स्थलो पर प्रस्थान करेगे। सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर /जोन से सम्बन्धित पोलिंग पार्टियां की रवानगी करायेगें। सभी क्रिटिकल बूथो पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम है 1472 ऐसे बूथ है जहां वेबकाटिंग कराया जायेगा, इन बूथो पर मतदान निर्वाचन आयोग की निगरानी होगा। उन्होने बताया कि मौसम बेहद गर्म है इस हेतु डिस्पैच सेन्टरो पर पेयजल एवं ओ आर एस की पर्याप्त उपलब्धता है तथा गर्मी से बचाव हेतु कार्मिको प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षित भी किया गया है रवानगी स्थलो पर मेडिकल टीम भी एक्टिव मोड पर है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप जिला निवार्चन अधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी, समस्त ए आर ओ, तहसीलदार , एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -