सेवराई। तहसील क्षेत्र के भदौरा दिलदारनगर मुख्य नहर मार्ग पर आज दोपहर एक विद्युत पोल अचानक टूट कर गिर गया यह संयोग रहा कि रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने भाग कर अपनी जान बचाई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। क्षेत्रीय लोगों ने घटना की सूचना बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को दी।
दिलदारनगर भदौरा मुख्य नहर मार्ग पर बिजली आपूर्ति के लिए विभाग के द्वारा विद्युत पोल लगाकर आपूर्ति दी गई है आज दोपहर यूनियन बैंक से कुछ दूरी पर एक विद्युत पोल अचानक टूट कर सड़क के बीचों बीच गिर गया घटना का पूर्वानुमान होने पर राहगीरों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। लोगों ने बताया कि बिजली का पोल टूटने के बाद विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई थी लेकिन कई घंटे बाद भी मौके पर कोई आधिकारिक कर्मचारी नहीं आया था जिससे यातायात प्रभावित रहा। दो पहिया वाहन चालकों के द्वारा पोल से दरकिनार होते हुए वह आगे निकल जा रहे थे लेकिन चार पहिया वाहन चालकों को वापस मुड़ाकर जाना पड़ रहा था जिससे उन्हें काफी दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर 3:00 बजे तक सूचना के बावजूद विद्युत पोल को सड़क के बीचो-बीच से नहीं हटाया गया था जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
- Advertisement -
- Advertisement -