उत्तरप्रदेशगाजीपुर न्यूज़गाजीपुर समाचारबेकिंग न्यूज़भांवरकोल
Ghazipur news: भांवरकोल डीएम के आदेश पर सरकारी भूमि की गई पैमाइश

गाजीपुर।मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के शेरपुर कलां गांव में आयुर्वेदिक अस्पताल के नाम आवंटित भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत गांव की ही विनोद कुमार उपाध्याय ने जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर किया था।शिकायतकर्ता विनोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि उनके मकान के सामने स्थित गाटा संख्या3231 आयुर्वेदिक अस्पताल हेतु आवंटितहै वहीं गाटा संख्या 3232 मातृ शिशु कल्याण केंद्रत था 3233 बालिका विद्यालय के नाम से सरकारी अभिलेख में दर्ज किया गया है ।इन तीनों जमीनों पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है।डीएम के निर्देश पर पहुंची राजस्व टीम ने अलग-अलग तीनों जमीनों का बारी-बारी से सीमांकन किया ।राजस्व टीम में क्षेत्रीय लेखपाल अखिलेश कुमार और रविकांत सिंह ने पैमाइश की कार्रवाई पूरी की ।



