Ghazipur news: भांवरकोल राजकीय सम्मान के साथ जवान का हुआ अंतिम संस्कार

गाजीपुर ।भांवरकोल विकास खंड क्षेत्र के बदौली ग्राम निवासी 17कोर एपी एस में हवलदार के पद पर पंश्चिम बंगाल मे कार्यरत थे। तेईस जनवरी को अपनी ग्राम प्रधान बदौली के प्रधान श्रीमती संजू देवी एवं ऊमेश गोंड के साथ अपने गांव बदौली आ रहे थे। वे कुछ दिनों से वीमार चल रहे थे। अस्पताल से ठीक होने के बाद जरा सा कमजोर हो गये थे।जिससे परिजन गये ओर साथ लेकर लौट रहे थे। चौबीस जनवरी को रेलगाड़ी से सुबह गया विहार के पास उस समय गिर गये जब वे टहल रहे थे। रेलगाड़ी में टहलने लगे और इस दौरान पत्नी को नींद वग गई। साथ में रहा उमेश वह भी सो गया।इसी बीच रास्ते में वे रेलगाड़ी से बाहर नीचे गिर गये जिससे उनका एक हाथ और एक पैर कट गया और मौके पर मौत है गयी। रेलगाड़ी आगे चलती रही।इधर जब नींद टुटी तो फोन किया जहां पति का शव था वहां फोन बज रहा था।किसघ राहगीर ने उठाकर बात किया तब पता चला कि पति की तो मौत है गयी है। फिर पत्नी व साथी रेल से उतरकर फि गये जहां उनकी मौत हुई थी।पति के शव को लेकर अपने गांव बदौली आज देर रात घर आ गयी।शव देखते ही परिवार और ग्रामीण में मातम/शैक की लहर छा गयी।आज दोपहर में सैनिक सम्मान के साथ तिरंगा मे लिपटाकर गार्ड आनर देकर दरवाजे से विदा किया। वीरपुर गंगा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ तोपों की सलामी देकर अंतिम संस्कार पुत्र अनमोल राजभर ने मुखाग्नि देकर अपने पिता नम आंखों सदेव विदा कर दिया।मृतक पन्नालाल राजभर अपने पीछे पत्नी,एक पुत्र अनमोल,तीन बेटियां, अंशिका,अराधना,साधना को छोड गये है।पत्नी ग्राम पंचायत प्रधान है।गंगा घाट पर बीजेपी नेता पीयूष राय,घोषी के पूर्व सांसद अतुल राय, विधायक मन्नू अंसारी,गया यादव,अजय मौर्या, सतीश राय, रोशन कुशवाहा,ऊमेश गोंड, जयनारायण कुशवाहा,भीम राय, श्यामबाबू,आदि क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।















