*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद तहसील के टड़वा गांव में भूमि विवाद के चलते रुके पेयजल टंकी निर्माण को शनिवार को राजस्व एवं पुलिस बल की मौजूदगी में सीमांकन कराकर निर्माण कार्य को शुरू किया गया। उप जिलाधिकारी डा. हर्षिता तिवारी ने पेयजल टंकी निर्माण के मामले को संज्ञान में लेकर राजस्व टीम गठित कर सीमांकन के निर्देश दिए थे। राजस्व निरीक्षक चितरंजन चौहान तथा पुलिस बल की मौजूदगी में सीमांकन किया गया तथा अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक चितरंजन चौहान ने बताया कि मौजा टड़वा में स्थित आराजी नंबर 81 सरकारी अभिलेख में सरकारी भूमि के नाम से दर्ज है और विगत वर्ष इसमें टंकी का बोर किया गया था। लेकिन दो काश्तकारों प्रिंस राय एवं अंबिका राय के बीच में विवाद होने से टंकी के निर्माण में बाधा आ रही थी। उच्च अधिकारियों के आदेश पर मामले को सीमांकन एवं समझा बूझाकर समाप्त किया गया है और टंकी का निर्माण अब शुरू हो गया है।
Ghazipur news: मुहम्मदाबाद भूमि विवाद के चलते रुके पेयजल टंकी निर्माण कार्य हुआ शुरू
By Rahul Patel
On: Saturday, February 8, 2025 8:24 PM

---Advertisement---