Ghazipur news: भांवरकोल शीतावकाश के बाद स्वेटर व जूता-मोजा पहनकर विद्यालय आने के निर्देश

भांवरकोल। शासन सचिव (बेसिक शिक्षा) एवं विभागीय आदेश के क्रम में शीतावकाश के उपरांत विद्यालय खुलने पर सभी छात्र-छात्राएं स्वेटर एवं जूता-मोजा पहनकर विद्यालय आएंगे। इस संबंध में छात्रों के अभिभावकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से खंड के समस्त प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है।
इस बाबत BRC भांवरकोल के मीटिंग हॉल में आयोजित BEO-HM बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय स्तर पर आवश्यक सतर्कता बरती जाए। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से अपील की कि अभिभावकों से संवाद कर बच्चों को पूरी सर्दी की पोशाक में विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में उपस्थित अन्य अध्यापकों ने भी शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने पर सहमति जताई। साथ ही विद्यालय खुलने के बाद शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करने पर भी चर्चा की गई।















