Ghazipur news: मुहम्मदाबाद पंचायत उपचुनाव के नतीजे घोषित सुरेंद्र ,अंजनी और नीतू राय विजय घोषित


*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायत में हुए उपचुनाव के के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। मुहम्मदाबाद ब्लाक के दो गांव जकरौली और दौलताबाद में उपचुनाव हुआ था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह शुरू हो गई।दोनों गांवों की गणना तीन-तीन राउंड में पूरी हुई। जकरौली ग्राम पंचायत में सुरेंद्र राम ने संतोष कुमार को 183 मतों से हराया। सुरेंद्र राम को कुल 617 मत मिले वही संतोष कुमार को 434 मत मिले जबकि 28 मत अवैध घोषित किए गए। दौलताबाद ग्राम पंचायत में अंजनी देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी मालती देवी को 95 मतों से हराया। दौलताबाद में अंजनी देवी को कुल 423 मत मिले, चांदनी देवी को 308 मत मिले, निकटतम मुकाबले में अंजनी देवी ने मालती को 95 मतों से हराया जबकि 10 मत अवैध घोषित किए गए।
भांवरकोल ब्लॉक के कनुवान ग्राम पंचायत में हुए उप चुनाव में नीतू राय ने विजय शंकर राय को 50 मतों से हराया। नीतू को कल 994 मत मिले जबकि विजय शंकर को 944 मत मिले। मुहम्मदाबाद ब्लाक में रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में जीत लाल गुप्ता वही सहायक रिटर्निग ऑफिसर संजय कुमार ने जीते प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। वही मतगणना में सुरक्षा व्यवस्था हेतु उप जिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने दोनों केंद्रो का निरीक्षण करके मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।
