चंदौली

Chandauli news : अधिवक्ताओं ने सांसद, विधायक का फूंका पुतला, शासन प्रशासन के विरोध में की नारेबाजी

Chandauli news : जिला एवं न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति की ओर से जिला न्यायालय एवं जिला मुख्यालय निर्माण का आंदोलन अनवरत 78वें दिन शनिवार को जारी रहा। इस दौरान सर्वप्रथम अधिवक्ताओं ने राष्ट्रगान के बाद सदर कचहरी परिसर का चक्रमण किया। वहीं जिले के जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप नाराज अधिवक्ताओं ने जिले सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल का पुतला फूंका। साथ ही विरोध में जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय सिंह ने आरोप लगाया कि आज इन नेताओं की नाकामी व शिथिलता के कारण चंदौली के अधिवक्ताओं को पदयात्रा निकालकर चंदौली की आवाज को दिल्ली ले जाने का काम करना पड़ रहा है। ऐसे उदासीन व नाकाम नेताओं को नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। चंदौली के अधिवक्ताओं में ही नहीं, बल्कि आमजनता में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। 

IMG 20230930 WA0036 1

अधिवक्ता फिरोज खान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की नाकामी के कारण आज जनपद का विकास नहीं हो पाया और चंदौली का नाम आकांक्षी जिले के सूची में शामिल हो गया। बावजूद इसके सत्ता पक्ष के नेताओं को मंच से बोलते हुए शर्म नहीं आती है। कहा कि विकास को सुनिश्चित करना राजनेताओं व जनप्रतिनिधियों का है, लेकिन आज चंदौली के विकास के लिए अधिवक्ता पैदल चलने का काम कर रहे हैं। बावजूद इसके इनकी उदासीनता दूर होने का नाम नहीं ले रही है। 

कन्नौज पहुँची अधिवक्ताओं की न्याय यात्रा

सत्येंद्र कुमार बिंद ने कहा कि पदयात्रा कन्नौज जनपद के छिबरामऊ पहुंची, जहां स्थानीय अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। अध्यक्ष रामचन्द्र मिश्रा ने चंदौली को उसका हक दिलाने के लिए चंदौली के समर्थन में मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर अवगत कराने की बात कही। कहा कि चंदौली के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ाई में चंदौली के अधिवक्ताओं का साथ देने की भी बात कही। 

इस दौरान संतोष पाठक, मुन्ना विश्वकर्मा, उज्ज्वल सिंह, लवकुश पटेल, जितेंद्र श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, महेंद्र चतुर्वेदी, नन्दलाल, पवन दुबे, हरेन्द्र सिंह, प्रतिमा दुबे, पंकज सिंह, विनय सिंह, चन्द्रभूषण यादव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता संतोष पाठक व संचालन  प्रवीण तिवारी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *