चंदौली

Chandauli News : आत्महत्या की नियत से युवक ने गंगा में लगायी छलांग

Chandauli News । बलुआ थाना क्षेत्र के पलिया का रहने वाला 33 वर्षीय युवक कन्हैया यादव शनिवार की दोपहर में अपनी बाइक खड़ी कर सैदपुर पुल से गंगा नदी में छलांग लगा लिया । वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया । जो मौके पर बलुआ व सैदपुर कोतवाली की पुलिस प्राइवेट गोताखोर के माध्यम से युवक के तलाश में जुटी है । युवक के गंगा में कूदने की खबर से परिजनों से कोहराम मच गया ।

WhatsApp Image 2023 08 12 at 4.40.23 PM

पलिया गांव के रहने वाले कन्हैया यादव पुत्र स्व0 रामगति यादव बम्बई नासिक सहित कई शहरों में मजदूरो को काम दिलाने का कार्य करते थे । शनिवार की दोपहर में अपने स्कूटी से तीरगांवा सैदपुर पुल पर पहुंचे । वहाँ अपनी स्कूटी खड़ा कर इधर उधर देखा । फिर गंगा में छलांग लगा लिया । आने जाने वाले राहगीर यह देख चिल्लाने लगे । किसी ने पुलिस को सूचना दिया । जो मौके पर सैदपुर जनपद गाजीपुर की पुलिस पहूंचकर गोताखोरों के माध्यम युवक को खोजने में लग गये ।

WhatsApp Image 2023 08 12 at 4.40.23 PM 1

परिजनों के अनुसार इधर कई दिनों से कन्हैया घर पर ही था जो काफी डिस्टर्ब था । युवक के गंगा में डूबने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया । पत्नी संगीता यादव, मां कलावती देवी व बच्चियों शिवानी, ख़ुशी व खुशबु का रो रोकर बुरा हाल रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *