चंदौली

Chandauli News : नहर को ज्यादा खोदे जाने से डेढ़ सौ बीघा खेत प्रभावित,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Chandauli News – जिले के चहनियां(Chahaniya) क्षेत्र के महुअरकला स्थित नहर को ज्यादा खोदे जाने से डेढ़ सौ बीघा खेतो में पानी नही पहुँच पायेगा । इस बार धान की खेती भी प्रभावित हो जायेगी । जिसे लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया । महुअरकला गांव में नहर की साफ सफाई जेसीबी मशीन से कराया गया है । जो सीताराम यादव के घर से ठाकुर बाड़ी तक नहर की खुदाई ज्यादा मात्रा में किया गया है । जिससे दर्जनों किसानों के करीब डेढ़ सौ बीघा खेत मे पानी नही पहुँच पायेगा । किसान धान की खेती से वंचित रह जायेंगे । जेसीबी से खुदाई के दौरान कुछ किसान जाकर मना भी किये किन्तु कर्मियों ने नही सुना ।

WhatsApp Image 2023 07 12 at 12.15.42 PM
फोटो-महुअर में प्रदर्शन करते किसान

नहर को और ऊंचा करने की मांग

किसान प्यारे यादव, रामप्रवेश सिंह, कन्हाई विश्वकर्मा, राम आश्रय तिवारी, अमित सिंह, रणजीत सिंह, राम प्रसाद सिंह, बलवंत सिंह, जसवंत सिंह, बृजलाल सिंह, जयशंकर सिंह, काशी सिंह, छकड़ यादव, रामेशर यादव, धनु यादव आदि का कहना है कि एक तो समय रहते नहर की खुदाई नही होती है ,जब धान की खेती का समय आता है तो नहर साफ कराया जाता है । हम लोगो का खेत ऊँचाई पर है । नहर ज्यादा नीचे खोद देने से पानी खेतो में नही पहुँच पायेगा । हम लोग धान की खेती से वंचित रह जाएंगे । नहर को और ऊंचा करने की मांग की है ।

Chandauli News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *