चंदौली
chandauli news : एसपी चन्दौली ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, एक दर्जन निरीक्षक व उपनिरीक्षक इधर से उधर
![chandauli news : एसपी चन्दौली ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, एक दर्जन निरीक्षक व उपनिरीक्षक इधर से उधर 1 download](https://vckhabar.in/wp-content/uploads/2023/09/download.jpeg)
Chandauli news: पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने मंगलवार की देर रात्रि कानून व्यवस्था के मद्देनजर बड़े स्तर पर फेरबदल किया है. इस अभियान में एक निरीक्षक को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है. साथ ही दर्जन भर इंस्पेक्टर व एसआई को लाइन व लाइन से नवीन पदों पर तैनाती मिली है
![chandauli news : एसपी चन्दौली ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, एक दर्जन निरीक्षक व उपनिरीक्षक इधर से उधर 2 IMG 20230920 WA0003](http://thenewspoint.co.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230920-WA0003-899x1024.jpg)
- बलुआ थाने पर तैनात इंस्पेक्टर अपराध जय सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया. जबकि गैर जनपद स्थानांतरित होने वाले आधा दर्जन थाना प्रभारियों को भी कार्यमुक्त कर दिया गया. इसमे बबुरी एसओ अमित कुमार को हटा दिया गया. उनके स्थान पर एसपी के पीआरओ प्रथम इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय को भेजा गया है.
इलिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र विक्रम के स्थान पर मॉनिटरिंग सेल प्रभारी हरिश्चंद्र राम को भेजा गया है. गैर जनपद में स्थानांतरित होकर आए रमेश यादव धीना भेजा गया है. हरिनाथ प्रसाद भारती को चकरघट्टा भेजा गया. सैयदराजा से लाइन हाजिर हुए सत्यप्रकाश सिंह को मॉनिटरिंग सेल का चार्ज दिया गया. एसआई दीपक कुमार को एंटी रोमियो का चार्ज दिया गया.