चंदौली

Chandauli news : केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय सांसद खेल कूद प्रतियोगिता में हुए शामिल, कहा – मोदी युग मे भारत विश्वपटल पर रच रहा कीर्तिमान

Chandauli news : बबुरी स्थित अशोक इंटर कालेज में रविवार को सांसद खेल व सांस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता के तहत ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबाल और कबड्डी महिला व पुरुष वर्ग में प्रतिभाग किया. केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र, मेडल और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया. इस दौरान सांसद निधि से खेल विभाग को कबड्डी मैट देने की घोषणा की.

IMG 20240204 WA0091

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी मंशा है कि मेरा देश हर क्षेत्र में आगे रहे,चाहे उधोग हो. तकनीकी, रक्षा, व्यापार, या खेल सभी क्षेत्रों में देश नया कीर्तिमान बनकर दुनिया के सामने उभरे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों का यथोचित सम्मान करने की प्रसंशा करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के कई खिलाड़ी आज राजपत्रित अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा प्रोत्साहन दिये जाने से विश्व स्तरीय स्पर्धाओं में खिलाड़ियों द्वारा मेडल लाने की संख्या अब बढ़ने लगी है.

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबॉल एवं कबड्डी महिला/ पुरुष वर्ग के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने प्रमाणपत्र, मेडल व ट्रैक सूट वितरित किया. प्रतियोगिता में महिला कबड्डी विजेता टीम चंदौली व उपविजेता टीम बरिया, पुरुष वर्ग कबड्डी विजेता टीम बिसौरी व उपविजेता टीम बसुरी, महिला वॉलीबाल विजेता टीम MTIC व उपविजेता टीम जसुरी, कुश्ती मे महिला व पुरुष एवं 100, 200, 400 व 800 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान क्रमशः खुशी सिंह, रवीना, सुमन तिवारी व सुमन तथा पुरुष वर्ग 100, 200, 400 व 800 मी दौड़ में प्रथम स्थान सुनील कुमार, सत्य दिप, अमरदीप ने प्राप्त किया.

कार्यक्रम में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव , ओलपिंयन व सूबे के पुलिस उपाधीक्षक ललित उपाध्याय ,भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, जिला महामंत्री जितेंद्र पांडेय,जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर समेत भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता और संबंधित विभाग के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. 

Related Articles