चंदौली

Chandauli News : चंदौली के बखरा और व्यासपुर गांव में आठ बीघे के अवैध प्लाटिंग पर वी डी ए का चला बुलडोजर

Chandauli News – मुग़लसराय थाना अंतर्गत बखरा गाँव मे आठ बीघे मे किये जा रहे अवैध प्लाटिंग पर शनिवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियो ने बुलडोजर चला कर जमीदोज कर दिया। इस कार्यवाही से अवैध प्लाटरो मे ह्ड़कंप मचा रहा।

Buldozer running in chandauli, chandauli news, chandauli samachar,chandauli news today

Buldozer running in chandauli | chandauli samachar

रामनगर प्रधिकारण के मुग़लसराय थाना अंतर्गत बखरा गावं मे सतीश पटेल और उनके सहयोगियों द्वारा आठ बीघे पर अवैध तरिके से प्लाटिंग किया जा रहा था सूचना पर पहुंचे वीडीए के अधिकारीयों मे, प्रवर्तन दल और पुलिस बल की उपस्थिति मे ध्वस्तीकरण का कार्य हुआ
वीडीए की इस कार्रवाई से आस पास के कालोनाईजरों मे हड़कंप की स्थिति रही।

यह भी पढ़ें : Chandauli Water Level : गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी

अधिकारियों ने बताया कि अवैध प्लाटिंग और निर्माण पर वीडियो की कार्रवाई लगातार होती रहेगी।विदित हो कि उक्त प्लाटिंग पर संबंधित विभाग द्वारा पांचवी बार कार्रवाई किया गया है सोचने वाली बात यह है कि जब 5 बार करवाई किया जा चुका है उसके बावजूद भी उक्त प्लाट तेजी से फल-फूल रहा है इस दौरान जोनल अधिकारी गौरव सिंह प्रवर्तन दल के कर्मचारी जयप्रकाश नारायण कैलाश सिंह रमेश यादव तथा भारी पुलिस बल मौजूद रही।

Buldozer running in chandauli, chandauli news, chandauli samachar,chandauli news today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *