चंदौली

Chandauli News : चंदौली में यहाँ नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप


Chandauli News : बबुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बौरी नहर में शव देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप ।विदित हो कि बुधवार की दोपहर बौरी नहर में उत्तरा कर आया शव को देख ग्रामीणों ने में हड़कंप मच गया ,वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना बबुरी पुलिस को दी मौके पर पहुंची बबुरी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,और जांच पड़ताल में लग गई.

nahar body
फोटो : काल्पनिक

वही बबुरी थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक श्याम लाल पटेल उम्र 75 वर्ष पिता का नाम स्वर्गीय मंगरु पटेल थाना अदलहाट का रहने वाला है।

Related Articles