चंदौली

Chandauli news : भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में किया ध्वजारोहण

सकलडीहा : आज पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बड़े ही हर्ष एवं उल्लास से 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है क्षेत्र के चकरिया स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधक व भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने ध्वजारोहण करके देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।

img 20230815 wa04333411073619824425909

इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि देश को आजाद कराने में मां भारती के कई वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया आज उन वीर सपूतों को हम सब श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं आज देश अमृतकाल का 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है मोदी सरकार देश के प्रत्येक गांव में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कर रही है व उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करके नमन कर रही है भारतवर्ष में हमें आजादी हमारे महापुरूषों ने अंग्रेजी हुकूमत के तमाम यातनाओं को झेल कर पाई है इसे याद रखना हम सब का नैतिक जिम्मेदारी है।

img 20230815 wa04309050175200831010580

इस मौके पर कांता सिंह , प्रिंसिपल विभा सिंह, शशांक कुमार, मोनू पाण्डेय, भानु चौहान , विजय गुप्ता, अमित चौरसिया, विनय पाण्डेय, सूरज पाण्डेय, संतोष सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles