चंदौली

Chandauli news : श्रीराम बारात के दौरान आपस में भीड़ गए मामा भांजा, फिर घर पहुँचकर फोड़ डाला सिर

Chandauli news  : धानापुर कस्बा में शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे भगवान श्रीराम की बारात निकाली गई थी. जिसमें जयकारा लगाने के दौरान दो युवक आपस में भीड़ गए. हालांकि लोगों के समझाने पर विवाद खत्म हो गया. लेकिन कड़वाहट बरकरार रही.राम बारात होने के बाद दोनों युवक घर पहुँचे और एक बार फिर भीड़ गए. जो देखते ही देखते दो परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया. जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. जिसमें कन्हैया कश्यप 17 साल, दीपक खरवार 16 वर्ष, रमेश कश्यप 45 वर्ष घायल हो गए. फाइटर से हुई मारपीट में सर में गंभीर चोट आई है. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बताया जा रहा है की दोनों परिवार आपस मे रिश्तेदार यानी मामा भांजे है. थानाध्यक्ष प्रशांत सिंह ने बताया कि दोनो पक्ष में मारपीट हुई है, घटना के बाबत तहरीर मिली है,कार्यवाही की जा रही है.

Related Articles