Ghazipur News: नंदगंज तेज रफ्तार आटो ने मारा धक्का, ट्रैक्टर चढ़ने से व्यक्ति की मौत

Published on -


गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सौरम मोड़ के समीप आटो की धक्का मारने से पीछे से आ रहा ट्रैक्टर चढ़ जाने से व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सिहोरी गांव निवासी केदारनाथ राय (65) दवा लेने नंदगंज बाजार गये थे। सौरम मोड़ के समीप रोड क्रॉस करते समय तेज रफ्तार आटो ने टक्कर मार दिया। पीछे से आ रहा ट्रैक्टर व्यक्ति के ऊपर चढ़ गया जिससे व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई।
घटना की जानकारी होते ही परिजनों के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट गया। मृतक के एक पुत्र मिथिलेश राय का रो रोकर बुरा हाल हुआ है।
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in