Ghazipur News : संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत,मायके वालों ने जताया हत्या की आशंका

Published on -

Ghazipur news । संदिग्ध अवस्था में युवती की मौत मायके पक्ष ने जताया हत्या की आशंका पुलिस ने शव को कब्जे में में लेकर पीएम को भेजा। ख़बर है कि
बिरनो थाना क्षेत्र के पिरथीपुर निवासी कंचन देवी उम्र 39 वर्ष पत्नी सुभाष राम की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई परिजनों ने बताया कि खाना खाकर सभी लोग सोने चले गए सुबह उठे तो पाया कि वह जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी हुई है यह देख परिजन शोर मचाने लगे शोर सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवती मृत अवस्था में है जिसकी सुचना परिजनों ने पुलिस को दिया।

Also Read : Ghazipur News: पुलिस ने कच्छा बनियान गिरोह के महिला और पुरुष सहित कुल 13 लोगों को किया गिरफ्तार, रात को देते थे घटना को अंजाम

2003 में हुई थी मृतका की शादी

Ghazipur news

मृतिका के चार बच्चे हैं जिसमें एक लड़की और तीन लड़के हैं। सबसे बड़ी लड़की की शादी हो गई है। मृतका की शादी 2003 में हुई थी। मृतिका का मायका ग्राम सिखडी थाना दुल्लहपुर था। इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे से लेकर पीएम को भेजा गया है। मृतका के भाई सुनील कुमार ने तहरीर दिया है पीएम रिपोर्ट के बाद ही आगे कार्यवाही कि जाएगी।

Ghazipur news,ghazipur samachar,ghazipur news today,ghazipur latest news,गाजीपुर समाचार

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in