योगीराज में भी नहीं है पशु तस्करों में खौफ,धड़ल्ले से देर रात में होती है गौ तस्करी
आपको बता दे कि आज रात में क्षेत्र के महली गांव में गौवंश लदी पिकअप पलटने से सात पशुओं की मौत हो गई,स्थानीय लोगों की माने तो पशु तस्कर दो ट्रैक्टर व एक पिकअप ले कर दस बारह की संख्या में गिरी हुई गाड़ी को निकालने का प्रयास किए परन्तु स्थानीय लोगों के आ जाने के कारण वो सब फरार हो गए,
जानकारी के अनुसार पूर्व में भी इस क्षेत्र में इस तरह की घटना दाउदपुर गांव के समीप हुईं थी,और अभी हाल फिलहाल में एक हफ्ते पहले बड़ेसर नहर पर भी इसी तरह की घटना हुई,इन घटनाओं से पुलिस प्रशाशन पे सवालिया निशान लगने के साथ स्थानीय और हिन्दू संगठन के लोगों में रोष व्याप्त है,अब देखना है कि इस तरह लगातार हो रही घटना को जिला प्रशासन कैसे रोकता है और किस तरह की कार्यवाही करता है
Ghazipur news: गाज़ीपुर का जमानिया क्षेत्र बना पशु तस्करों का सेफ जोन
by Rahul Patel
Published on -

For Feedback - feedback@vckhabar.in