Ghazipur news: भांवरकोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो बाल अपचारी पकड़े गए, चोरी की बाइक बरामद

गाजीपुर। थाना भांवरकोल पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल भी बरामद की है। मामला थाना भांवरकोल में पंजीकृत मु0अ0सं0 18/2026, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से संबंधित है।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी संतोष कुमार राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवांशकर यादव व उपनिरीक्षक अनोज सिंह की टीम ने 4/5 जनवरी 2026 की रात अवैध रूप से चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए दोनों बाल अपचारियों को पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। वहीं, इस मामले से जुड़े अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
उपनिरीक्षक देवांशकर यादव, उपनिरीक्षक अनोज सिंह, कांस्टेबल रविंद्र सिंह व कांस्टेबल संजय कुमार शामिल रहे।















