उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग
Ghazipur news: भांवरकोल एक वारंटी गिरफ्तार

*गाजीपुर*। भांवरकोल पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। थानाध्यक्ष भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि न्यायालय जूनियर डिवीजन कक्ष संख्या 3 मुहम्मदाबाद ने फौजदारी के मुकदमा संख्या 405/5 में निर्गत वारंट में खरडीहा निवासी भिखारी राम पुत्र बबन राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य विधिक कार्यवाही थाना द्वारा की जा रही है।