चंदौली

Sanjay singh aap : संजय सिंह की गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान

Akhilesh Yadav : उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि विपक्ष के नेता पहले से ही ऐसी कार्रवाई के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि जो दस साल से सत्ता में बैठे हैं यह उनके लिए नई बात नहीं हैं. यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी विपक्षी नेताओं पर ऐसी कार्रवाई करने के बाद जब जनता के बीच में जाएगी तो क्या मुंह दिखाएगी.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सरकार में बैठे किसी भी अधिकारी के लिए किसी नेता को फंसाना बड़ा आसान काम है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जातीय सर्वे पूरे देश में होना चाहिए और उस हिसाब से यह भी तय होना चाहिए कि जिसकी जिनती हिस्सेदारी है उतनी उसकी भागीदारी भी हो.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *