गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस व कोतवाली सदर की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के अनेकों सामान बरामद किया है।
अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, मुखबिर की सूचना पर रविवार को कांशीराम आवास के पास से अभियुक्त अरविन्द कुमार बिन्द उर्फ निरहुआ हिन्दुस्तानी पुत्र स्व. गुड्डू बिन्द निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर तथा.सुधीर बिन्द पुत्र स्व. जोगी बिन्द निवासी ग्राम सकरा (छेदी विन्द का पुरा) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी का एक लैपटाप मय चार्जर, एक एलईडी टी.वी, एक सोने की चैन, एक मोबइल व पांच हजार रुपये बरामद किया। बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना पर पूर्व में चोरी के तीन मुकदमें पंजीकृत किये गये थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया
Ghazipur news: निरहुआ हिन्दुस्तानी सहित दो गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
By Rahul Patel
On: Sunday, June 30, 2024 4:28 PM

---Advertisement---