Ghazipur news: बाइक की टक्कर से साइकिल सवार किसान घायल

On: Thursday, May 23, 2024 3:22 AM
---Advertisement---


गहमर (गाजीपुर) भदौरा बाजार जा रहे साइकिल सवार किसान को राष्ट्रीय राजमार्ग 124 सी पर बसुका मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारी दी। टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। मौकेपर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया जहां से ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
थाना रेवतीपुर के हसनपुरा गांव निवासी संतोष कुमार राय ने बताया कि मेरा भाई विरेंद्र कुमार राय एक किसान है साइकिल से भदौरा बाजार जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 124 सी के ताड़ीघाट-बारा सड़क पर बसुका मोड़ से भदौरा की तरफ राय सीमेंट एजेंसी के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारी दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनका इलाज बीएचयू वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। वहीं घटना के बाद बाइक सवार वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर विवेचना किया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp