गाजीपुर। खबर मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित शाहनिंदा-भरौली मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार टोटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गयी। यह संयोग रहा कि टोटो पर सवारी नहीं था। इसके बाद स्थानीय लोग पहुंचकर टोटो को बाहर निकलवाया। बताया जाता है कि एक टोटो भरौली से शाहनिंदा की ओर तेज गति से आ रहा था। हनुमान जी के मंदिर के पास अचानक टोटो अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे दस फीट गहरे गड्ढे में चला गया। पास ही बंधी हरिद्वार की गाय को भी टोटो से धक्का लग गया। यह संयोग रहा कि घटना के समय टोटो में केवल चालक था। टोटो पलटते ही वहां लोगों की भीड लग गयी।लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी शैलेष कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों की मदद से टोटो को गड्ढे से बाहर निकालकर सड़क पर लाया गया।
Ghazipur news: मुहम्मदाबाद तेज रफ्तार टोटो पलटा चालक बाल बाल बचा
By Rahul Patel
On: Sunday, November 10, 2024 2:05 PM

---Advertisement---