उत्तराखंड
मौसम: उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश के आसार, जारी हुआ अलर्ट

मौसम पूर्वानुमान, उत्तराखंड। लम्बे अंतराल के बाद फरवरी अंत में बरसात ने पहाड़ के किसानों को राहत दी है। वहीं टूरिस्ट स्पॉट पर हुई बर्फबारी से भारी संख्या में आए सैलानियों से व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई। मौसम पूर्वानुमान विभाग ने एक बार फिर बरसात के आसार जताए हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश को लेकर एक बार फिर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मोसम पूर्वानुमान केंद्र देहरादून के मुताबिक पहाड़ी जनपद उत्तरकाशी, चमोली बागेश्वर रुद्रप्रयाग व बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना हैं। जबकि उत्तराखंड के मैदानी और अन्य जिलों में मौसम साफ़ रहेगा।