जलनिगम सप्लाई से आ रहा हैं गंदा पानी जिम्मेदार मौन उपभोक्ता सामूहिक कनेक्शन कटवाने को मजबूर कमालपुर स्थानी कस्बा में जल निगम सप्लाई से चल रहा है गंदा पानी उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है ग्रामीण राजेश मौर्य ने बताया कि एक महीने से जल निगम की सप्लाई से गंदा पानी आ रहा है जिससे बर्तन धोने योग्य पानी नहीं हैं इस भीषण गर्मी में जहाँ जन जीवन अस्त ब्यस्त हैं वहीं पानी को लेकर हाहा कार मचा हुआ हैं इस संदर्भ में ग्रामीणों ने जल निगम अवर अभियंता सहित करचारियों से गुहार लगते थक चुके हैं कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा हैं समस्याओ के समाधान के लिएबतादे कि भारत सरकार उपभोक्ताओं को बढ़िया सुविधाए मुहय्या कराने के उद्देश्य से निजी करण कर दिया परन्तु सरकारी कर्मचारी तो करवाही होने के डर से समस्याओ का निदान कर देते थे परन्तु निजीकरण होने से कोई जिम्मेदार अधिकारी समस्याओ पर दिलचस्पी नहीं ले रहा हैंजिससे नाराज होकर बुद्ध वार के दिन आधा दर्जन गावों के लोगो ने कनेक्शन कटवाने के लिए जल निगम सप्लाई टंकी पर पहुँचे जहाँ आपरेटर दिलप गुप्ता ने अधिकारियो से सम्पर्क करने के लिए फोन किया पर किसी ने फोन नहीं उठाया ऐसी ही स्थिति बनी रही तो सरकार कि महत्वकांक्षी योजना हर घर जल पहुंचा ने कि योजना फ्लॉप होती दिख रही हैं ग्रामीण बडा आंदोलन कर सामूहिक कनेक्शन कटवाने को बाध्य होंगे ग्रामीण राजेश मौर्य तूफानी इजहार ओमप्रकाश, राजेंद्र सहाजन पप्पू रबिंन्द्र प्रताप सिँह उमाशंकर सिँह ओमकार देवेंद्र आदि रहे