spot_img
25.6 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने करायी पति की हत्या

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -


गाजीपुर । प्रेम प्रसंग और समूह का उधार पैसा न चुकाने को लेकर पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आला कत्ल के साथ प्रेमी संग पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बात का खुलासा एसपी ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेसकांफ्रेन्स कर किया है। बता दें कि गाजीपुर के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सिऊरा बहादुरगंज के पास 2 जून को ईंट भट्ठे पर डबलू राम नाम के सख्स की गला रेत कर हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया था। पुलिस ने हत्या मामले में आज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्या का खुलासा करने में जुटी हुई थी। मामले में आज एसपी ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सिऊरा बहादुरगंज के पास राकेश यादव के ईंट भट्ठे पर अपनी पत्नी उषा के साथ डबलू राम पुत्र स्व चंद्रजीत राम निवासी इसहाकपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ हालपता ग्राम बस्ती बहरवार थाना हलधरपुर जनपद मऊ का रहने वाला था जो मजदूरी का काम करता था। पुलिस के पूछताछ में मृतक की पत्नी उषा ने बताया कि अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र कमला प्रसाद निवासी कन्हौरा खुर्द थाना बरेसर जनपद गाजीपुर से प्यार करती थी तथा उसी के साथ रहना चाहती थी। इसके अतिरिक्त उसने समूह से काफी पैसे लाखो रुपये उधार लिए थे जिसे वह चूकाना नही चाहती थी । उसके प्रेमी ने उसे बताया कि समहू द्वारा लिये गये पैसे यदि पत्नी या पत्नी में किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो पैसा वापस नही करना पड़ता है ।  इसलिए दोनो ने मिलकर मृतक डब्लू राम की हत्या की योजना बनायी । जिससे डब्लू के मरने के बाद अभियुक्ता ऊषा उपरोक्त को समूह का लिया हुआ पैसा भी नही जमा करना पडेगा । और पति के मरने के बाद वह अपने प्रेमी के साथ आराम से रह सकती है । योजना अनुसार 2 जून 24 की रात्रि में दोनों ने मिलकर मृतक डब्लू राम की बघारी (हसिया) से हत्या कर झाडी में छुपा दिया था ।  पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर ईट भट्ठे के पास झाड़ियों से आलाकत्ल को बरामद किया गया है। फिलहाल दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद रामलीला मैदान में किचड़ व गंदगी का अंबार, लोग बोले कैसे होगा रामलीला

मुहम्मदाबाद रामलीला मैदान में किचड़ व गंदगी का अंबार, लोग बोले कैसे होगा रामलीला...गाजीपुर/मुहम्मदाबाद के रामलीला मैदान में जलजमाव और कीचड़ होने से आने...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय