गहमर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय-बक्सर रेल लाइन के देवकली गांव के पास सोमवार की सुबह एक 45 वर्षीय महिला का शव ट्रैक के बीचोंबीच पड़ा मिला। रेल ट्रैकमैन ने शव को ट्रैक से बाहर निकाला तब जाकर ट्रेनों का आवागमन सुचारु हो सका। हालांकि इस दौरान कोई ट्रेन नहीं होने से संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
अप लाइन के किलोमीटर संख्या 688/21-23 पर देवकली गांव के पास रेल लाइन के बीचों-बीच महिला का क्षत-विक्षत शव देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना भदौरा स्टेशन मास्टर को दिया। स्टेशन मास्टर ने ट्रैकमैन को मौकेपर भेजकर शव को ट्रैक से बाहर निकलवाया और मय मेमो इसकी सूचना गहमर पुलिस को दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास मौजूद लोगों व गांव वालों से शिनाख्त कराने में जुट गई। काफी प्रयास के बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। महिला शरीर पर लाल व सफेद रंग की छींटदार साड़ी व हल्का नीले रंग की ब्लाउज पहने हुई थी। महिला के पास पहचान से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले हैं जिससे उसकी पहचान की जा सके। पुलिस के अनुसार शव को देखने से प्रथमदृष्टया महिला द्वारा ट्रैक पार करते समय किसी ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गया है। उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी अनुप यादव ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पाई, जिसको देखते हुए हर थानों पर फोटो भेजकर सूचना दे दी गई। सोशल मीडिया और हर व्हाट्सएप ग्रुप में घटना की सूचना दी गई जिससे महिला की पहचान हो सके। शव को मोर्चरी हाऊस भेज दिया गया है। तीन दिन में शिनाख्त नहीं होने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
- Advertisement -
- Advertisement -