गहमर। घर जा रहे युवक को घेरकर लोहे के राड व लाठी-डंडे से हमला कर किया लहूलुहान। पुलिस ने घायल की तहरीर पर तीन नामजद सहित अज्ञात पर मुकदमा दर्जकर घायल को मेडिकल के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भेज कर विवेचना शुरु कर दिया।
अभिषेक सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी गांव गहमर पट्टी खेलूराय ने बताया कि मै दिलदारनगर किसी काम से गया था। बीते शनिवार की रात लगभग 9 बजें घर लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर स्थित यूनियन बैंक गहमर मेन ब्रांच के पास घात लगाए रणवीर सिंह, विक्की सिंह, अंकित सिंह गहमर पट्टी खेमनराय व तीन अज्ञात लडके अचानक लोहे के राड़, लाठी-डंडे व लात-घूंसे से हमला कर दिया जिससे मैं घायल हो गया। मेरी चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव कर मेरी जान बचाई पब्लिक का बढ़ता दबाव देखकर सभी जान-माल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर विवेचना किया जा रहा है।
- Advertisement -
- Advertisement -