- मढ़िया गांव के समीप हुआ हादसा
- महिला की हालत चिंताजनक देखते हुए वाराणसी किया गया रेफर
- पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में लिया
चन्दौली : जलीलपुर चौकी क्षेत्र के मढीया गावं के समीप साढ़े पांच बजे के लगभग रजनीश उम्र 37 वर्ष अपने पत्नी संगीता संग अलीनगर से मोटर साईकल से वाराणसी रजनीश अपने भाई से मिलने जा रहा था जैसे ही मढ़िया गावं के समीप पंहुचा की मुग़लसराय से आ रहा ट्रक के चपेट मे आ गया और पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये दुर्घटना की सुचना ग्रामीणों ने पुलिस को देने के बाद दोनों घायल को एक निजी चिकित्सालय मे भर्ती कराया।
यह भी पढ़े : Chandauli News : चन्दौली के इस मेडिकल कॉलेज को मिला जिले में पहला स्थान!,हर तरफ चर्चा का विषय
पत्नी की हालत गंभीर
बताया जा रहा है घटना के बाद पत्नी की हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया पत्नी को सर और दाहिने पैर मे गंभीर चोट आया है और पति रजनीश का दाहिना हाथ गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है रजनीश रेलवे का लोको पायलट है खबर लिखें जाने तक उसको भी वाराणसी रेफर की बात चल रही थी। पुलिस ने ट्रक चालक सहित ट्रक को कब्जे मे लेकर कार्यवाही मे जुट गई।