spot_img
27.5 C
New York
spot_img

Chandauli News : सात सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना,एसडीओ ने झुलसे बिजलीकर्मियों के परिवार को दी मदद

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli News : विगत दिनों कंदवा थाना क्षेत्र के अदसड़ व ककरैत गांव में सोमवार को पोल पर चढ़कर फ्यूज जोड़ते समय अचानक आपूर्ति चालू होने दो बिजली कर्मी झुलस गए।इससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष बरहनी संतोष बिन्द के नेतृत्व में सात सूत्रीय मांगों को लेकर अमड़ा बिजली उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन करने लगे।सूचना पर अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश ने धरनारत ग्रामीणों को सात मांगो सहित अवर अभियंता को हटाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया

Chandauli News एसडीओ ने झुलसे बिजलीकर्मियों के परिवार को दी मदद

अचानक बिजली आपूर्ति चालू हो जाने से हुआ था हादसा

बीते दो दिनों पूर्व अरंगी गांव निवासी 26 वर्षीय इंद्रजीत बिन्द व 30 वर्षीय राधेश्याम ककरैत फीडर से बिजली कार्य के लिए शटडाउन लिए थे।इसमें इंद्रजीत बिन्द अदसड़ व राधेश्याम ककरैत गांव में मुख्य लाइन का फ्यूज बांध रहे थे।तभी अचानक बिजली आपूर्ति चालू हो जाने से दोनों बिजली कर्मी झुलस कर पोल से नीचे गिर गए।दोनों झुलसे बिजली कर्मियों का वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।विभाग की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को अमड़ा बिजली उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन करने लगे।

अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश धरनास्थल पर पहुंच आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया

सूचना पर अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश धरनास्थल पर पहुंचकर सात सूत्रीय मांगों सहित अवर अभियंता को हटाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, अधिशाषी अभियंता राजन कुमार, एसडीओ जनमेजय साहू, संतोष बिन्द, प्रभाष सिंह अनुज सिंह, अरविंद कुमार, शिवकुमारी, पवन सिंह, इंद्रजीत, आशिक अंसारी, संजय सिंह, मुन्ना सिंह, सुनील पांडेय मुकेश यादव आदि रहे।

एसडीओ ने झुलसे बिजलीकर्मियों के परिवार को दी मदद

विभाग के लापरवाही से पोल पर फ्यूज बांधते समय अचानक आपूर्ति आने से दो बिजली कर्मी झुलस गए।इसको देखते हुए झुलसे युवकों के परिजन ग्रामीणों संग बुधवार को अमड़ा बिजली उपकेंद्र पर सात सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे।ग्रामीणों की मांगों को अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश ने पूरा करवाने का आश्वासन दिया।वही मौके पर एसडीओ जनमेजय साहू ने अपनी तरफ से झुलसे दोनों परिवार के दो लोगो को संविदा की नौकरी व बीस बीस हजार रुपए आर्थिक मदद देने का काम किया।अधिकारी के इस सराहनीय कार्य का ग्रामीण काफी तारीफ कर रहे है।

Chandauli News.Chandauli samachar

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय