Chandauli News _ कंदवा थाना क्षेत्र के अदसड़ व ककरैत गांव में पास हाईटेंशन लाइन के फ्यूज को जोड़ने गया था।
मुख्य लाइन का फ्यूज बांधते समय अचानक आपूर्ति चालू हो जाने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलस कर खंभे से नीचे गिर गया। सहयोगियों और ग्रामीणों ने घायल विद्युत् कर्मी को जिला अस्पताल पहुुंचाया, जहां पर हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने घायल विद्युत कर्मी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।।
मुख्य लाइन का फ्यूज बांधते समय हुई घटना (incident while tying main line fuse)
यह भी पढ़े : Chandauli News : धीना अमडा मार्ग पर बाइक दुर्घटना में युवक घायल,हालत गंभीर
बताया जा रहा है की अरंगी गांव निवासी 26 वर्षीय इंद्रजीत, 30 वर्षीय राधेश्याम व इंद्रजीत बिंद 28 वर्षीय सोमवार की शाम चार बजे अदसड़ व ककरैत में मुख्य लाइन का फ्यूज बांध रहे थे।तभी अचानक बिजली आपूर्ति चालू हो जाने से दोनों बिजली कर्मी झुलस कर पोल से नीचे गिर गए।मौके पर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया।परिजनों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए।जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया लगातार अम डा फीडर से हो रही घटना से छेत्र में चर्चा का विषय बन गया है लाइनमैन शट डाउन लेकर बिजली खंभे पर काम कर रहे थे अचानक बिजली आ गई.जिससे कर्मचारी करेंट के चपेट में आ गये.अब सवाल यह है की इसकी जिम्मेदारी किसकी है देखा जाय तो बिजली विभाग की घोर लापरवाही उजागर हो रही है जिसके लिए जनता में भारी आक्रोश है