नगसर। स्थानीय क्षेत्र के अवन्ति निवासी सचितानंद उम्र 30 पुत्र उमाशंकर कुशवाहा की पेंटिंग कार्य करते समय बिजली करंट लगने से मौत हो गई जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार सचितानंद प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी नगसर नेवाजू राय में यतेंद्र राय के घर अपने घर से काम पर निकला लेकिन जब घटना की सूचना मिली तो माता शकुन्तला समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बुजुर्ग पिता उमाशंकर ने बताया की परिवार का इकलौता वारिश व कमाऊ बेटा के निकल जाने से भोजन पानी की भी समस्या बढ़ जाएगी लगभग 2 साल पहले गुड़िया से शादी हुई थी और 6 माह की एक लड़की भी है।परिजनों ने बताया कि बिजली करेण्ट लगने पर जिसके घर कार्य कर रहा था की सूचना मिली तब परिजन समेत सभी लोग निजी हॉस्पिटल ढ़ढ़ नी ले गए जंहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
नगसर थानाध्यक्ष सन्तोष राय ने बताया कि सुचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ग़ाज़ीपुर भेज दिया गया और पिता के तहरीर मिलने पर जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
- Advertisement -
- Advertisement -