Ghazipur news: अमृत भारत एक्सप्रेस से 51.75 लीटर 40740 रूपए की अवैध शराब बरामद

गाजीपुर। दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी की संयुक्त टीम ने अमृत भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22362 DN) से 51.750 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 40,740 रुपए है।
सूचना के अनुसार, मुखबिर खास के माध्यम से यह पता चला था कि कोच S6 और S7 में भारी मात्रा में शराब बिहार ले जाई जा रही है। सुरक्षा दृष्टिकोण से रेलवे नियंत्रण कक्ष दानापुर ने गाड़ी को विशेष ठहराव प्रदान किया। दिलदारनगर स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 2 पर RPF और GRP की संयुक्त टीम ने गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी में कुल 8 बैग अवैध शराब बरामद हुए। मौके पर किसी ने शराब का मालिकाना हक नहीं जताया और कोच में कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं दिखाई दिया।
बरामद किया गया शराब 45 बोतल ब्लैक बकार्डी रम, 750 ML प्रत्येक, मूल्य 620 रुपए,12 बोतल ओल्ड मॉन्क रम, 750 ML प्रत्येक, मूल्य 610 रुपए,12 बोतल 8PM रम, 750 ML प्रत्येक, मूल्य 460 रुपए
कुल मात्रा 51.750 लीटर, कुल कीमत 40,740 रुपए।
RPF दिलदारनगर गणेश सिंह राणा, नवीन कुमार, ऋषिकेश शर्मा, अरुण कुमार, हरिशंकर।
GRP दिलदारनगर अश्वनी कुमार, अजित कुमार, विनोद कुमार
रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि शराब का ट्रेन में परिवहन कानूनन पूरी तरह प्रतिबंधित और ज्वलनशील है, जिससे यात्रियों की जान और माल को गंभीर खतरा था। बरामद शराब को कब्जे में लेकर BNSS के प्रावधानों के अनुसार मौके पर कार्यवाही की गई और आगे की कार्रवाई हेतु GRP दिलदारनगर को सुपुर्द किया गया।



