Ghazipur news: अंकित यादव उर्फ छांगुर को बलिया सांसद सनातन पाण्डेय ने संचार विभाग में सलाहकार पद पर कराया मनोनीत

Updated on -



गाजीपुर । मुहम्मदाबाद अंकित यादव के संचार विभाग में सलाहकार पद पर मनोनय के बाद मोहम्मदाबाद में छाई खुशी की लहर
नवापुर सुरतापुर के रहने वाले अंकित कुमार यादव उर्फ़ (छांगुर) को बलिया सांसद सनातन पाण्डेय ने संचार विभाग में सलाहकार पद पर मनोनीत कराया है। इस दौरान बलिया सांसद ने मनोनय पत्र भी छांगुर  यादव को दिया। छांगुर ने इस उपलब्धि के लिए बलिया सांसद सनातन पाण्डेय का धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि मैं उनके भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। अंकित यादव एक समाजसेवी है जिनका युवाओं में काफी क्रेज़ देखा जाता है।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment