गाजीपुरगाजीपुर न्यूज़गाजीपुर समाचारबेकिंग न्यूज़भांवरकोल
Ghazipur news: भांवरकोल फरार वारंटी के घर की गई धारा 82 की कार्रवाई


गाजीपुर। भांवरकोल थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चलने वाले एक अभियुक्त के घर न्यायालय के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की है ।पुलिस ने वारंटी के घर पर मुनादी कराकर न्यायालय का नोटिस चस्पा किया।उप निरीक्षक देवी शंकर यादव ने बताया कि यह कार्रवाई भांवरकोल थाना क्षेत्र के ग्राम पारो पोस्ट लौवाडीह निवासी बनारसी गोड़ पुत्र स्व.केदार गोड़ के घर की गई है ।अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा है ।न्यायालय अपर सिविल जज कक्ष सं 03 मुहम्मदाबाद ने अभियुक्त को एक निश्चित तिथि पर पेश होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है ।अगर फिर भी निश्चित तिथि पर अभियुक्त पेश नहीं होता है तो उसकी संपत्ति जप्त कर ली जाएगी ।



