उत्तरप्रदेशक्राइमगाजीपुरगाजीपुर न्यूज़गाजीपुर समाचारबेकिंग न्यूज़

Ghazipur news: भांवरकोल टेलीग्राम टास्क के झांसे में आकर महिला से 1.94 लाख की साइबर ठगी, केस दर्ज



गाजीपुर। थाना भांवरकोल क्षेत्र की रहने वाली महिला के साथ टेलीग्राम के जरिए टास्क पूरा कराने के नाम पर 1 लाख 94 हजार 700 रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता सुहानी राय पत्नी मनोज कुमार राय निवासी ग्राम अवथही ने तहरीर में बताया कि 4 दिसंबर से 5 दिसंबर 2025 के बीच उनके टेलीग्राम अकाउंट पर कुछ टास्क भेजे गए। टास्क पूरा करने पर पहले खाते में कुछ रकम क्रेडिट हुई, जिससे उन्हें भरोसा हो गया। इसके बाद ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर उनसे अलग-अलग किस्तों में कुल 1,94,700 रुपये की ठगी कर ली गई।
पीड़िता के अनुसार ठगी की जानकारी होने पर उन्होंने तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसका कंप्लेन नंबर 33112250175450 है। सभी लेनदेन फोन के माध्यम से किए गए। पीड़िता का खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की अवथही शाखा में है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। साइबर अपराध से जुड़े साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले लालच भरे टास्क और ऑफर से सावधान रहें और किसी भी अनजान लिंक या कॉल पर पैसे का लेनदेन न करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button