Ghazipur news: भांवरकोल लेखपाल को फोन पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र से सरकारी कर्मचारी को धमकाने का गंभीर मामला सामने आया है। रानीपुर क्षेत्र में तैनात लेखपाल अफसर अली ने आरोप लगाया है कि ग्राम रानीपुर स्थित गाटा संख्या 256 से जुड़े एक प्रकरण की जांच के दौरान अतिक्रमणकर्ता द्वारा मोबाइल फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रानीपुर के गाटा संख्या 256 के संबंध में मुख्यमंत्री संदर्भ की जांच के लिए लेखपाल अफसर अली राजस्व निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान अतिक्रमण से जुड़े मामले में राजस्व निरीक्षक द्वारा संबंधित व्यक्ति मनोज कुमार पुत्र विक्रम को फोन किया गया। आरोप है कि फोन पर बात करते समय मनोज कुमार ने न केवल भद्दी-भद्दी गालियां दीं, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
लेखपाल अफसर अली ने इस संबंध में भांवरकोल थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई है। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए इस तरह की धमकी देना गंभीर अपराध है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले की तहरीर प्राप्त हो गई है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ली गई है नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



