दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 हुई launch, 130 किमी के रेंज के साथ। देश की बड़ी कंपनी बजाज ने दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज फ्रीडम 125 को लॉन्च करके टू व्हीलर बाइक मार्केट में तहलका मचा दिया है. इस बाइक की डिमांड लॉन्च होते ही काफी तेजी से बढ़ गई है. CNG बाइक बजाज फ्रीडम 125 बाइक की वजह से लोगों को बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों से निजात मिल गया है, ये बाकी नार्मल बाइक से माइलेज भी ज्यादा देती है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप 10 हजार की मामूली सी रकम डाउन पेमेंट करके इसे अपने घर ला सकते हैं. आइये जानते है इसके कीमत और खासियत के बारें में…
दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 हुई launch, 130 किमी के रेंज के साथ
By Website
On: Saturday, February 22, 2025 2:02 PM

---Advertisement---
इंजन और माइलेज की बात करे तो बजाज के इस सीएनजी बाइक में 125 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है, जो एक बेहतर पावर और माइलेज का मिक्सअप है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक आपको 60-65 किलोमीटर/किग्रा का माइलेज देने की ताकत रखती है. इसमें CNG के साथ-साथ पेट्रोल मोड भी दिया गया है, जो 130 किलोमीटर की रेंज मुहैया कराने की ताकत रखता है. बजाज फ्रीडम 125 बाइक लॉग ड्राइव के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है.
कीमत की बात करें तो बजाज फ्रीडम 125 NG04 Drum बाइक की दिल्ली में कीमत 89 हजार रुपये एक्स शोरूम प्राइस है. वहीं इसका ऑन-रोड प्राइस 1 लाख 3 हजार रुपये पहुंच जाता है. कम्पनी ये बाइक 10 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर मुहैया करा रही है. इसके बाद बाकी पैसा आपको बैंक लोन के जरिए मिल जाएगा. बैंक आपको 93 हजार 657 रुपये का लोन देगी. अगर आप तीन साल के ये लोन लेते हैं तो आपको हर महीने बाइक की EMI 3000 हजार रुपये जमा करनी होगी. दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 हुई launch, 130 किमी के रेंज के साथ।