Chandauli news : सैयदराजा में पैसा मांगने को लेकर उपजे विवाद में फायरिंग, पुलिस कार्रवाई में जुटी

On: Monday, February 12, 2024 2:41 PM
---Advertisement---

Chandauli news :  सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव स्थित शराब की दुकान के पास सोमवार को दो पक्षों में पैसे के लेनदेन में हुए विवाद के दौरान फायरिंग हो गई. जिससे मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. संयोगवश फायरिंग के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है.

जानकारी के अनुसार बगही निवासी अंकित सिंह उर्फ हनी का भट्ठा संचालक जसवंत सिंह के पास कोयले के लेनदेन का पैसा बकाया था. जिसको लेकर पैसे मांगने की प्रक्रिया चल रही थी. जिससे नाराज दूसरे पक्ष ने शराब के ठेके के पास अंकित को बुलाया और पैसे मांगने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान एक पक्ष ने असलहा निकालकर तीन राउंड फायरिंग की. इसके अलावा वह असलहा लहराता हुआ पल्सर मोटर साइकिल से भाग निकला. फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. सूचना पर सीओ सदर, सैयदराजा थाना इंस्पेक्टर सत्यनारायण मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. सीओ सदर राजेश मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है. आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp