spot_img
spot_img
3.9 C
New York

Chandauli news :अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक पुलिस लाइन सभागार में संपन्न, सेम्पलिंग के नाम प्रताड़ित करने का उठा मुद्दा

Published:

The News Point : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक वृहस्पतिवार को पुलिस लाइन सभागार में एएसपी विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सभागार में मौजूद व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को नोट कराया. एएसपी ने पुलिस की तरफ से सुरक्षा संबंधी समस्या का निराकरण करने का भरोसा दिया. वही अन्य समस्याओं के लिए भी संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निराकरण का भरोसा दिलाया. 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने होली व ईद पर्व की बधाई के साथ ही व्यापारियों को सैम्पलिंग के नाम पर प्रताड़ित न करने की जिला प्रशासन से गुजारिश की. साथ ही कहा कि आगामी होली और ईद के पर्व में बाज़ारों में भीड़ को देखते हुए चौक चौराहों पर पुलिस की व्यवस्था हो. जिससे सड़को पर जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाए. कहा कि व्यापारियों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न किया जाए. देश के आर्थिक विकास में व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. साथ ही व्यापारियों से अपील किया कि आप लोग व्यापार करे. सही व्यापारियों के साथ जिला प्रशासन आपके साथ रहेगी और आपका साथ देगी. इस मौके पर घूरेलाल कन्नौजिया, शीला गुप्ता, मंजू जायसवाल, अर्चना देवी, शीला देवी, अमीय पाण्डेय, आभा चौरसिया समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे.

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय