spot_img
9.4 C
New York
spot_img

Vckhabar रिपोर्ट फरीदुद्दीन              संघर्ष के बदौलत पटवा समाज को मिलेगी हक और अधिकार: आकाश पटवा बोले नेता पटवा समाज को अपने हक के लिए सड्क से लेकर विधान सभा तक चलायेगा जागरूकता अभियान अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज शहर से लेकर गांव तक पटवा समाज को दिलायेगा पहचानफोटो: कानपुर में आयोजित पटवा समाज के कार्यक्रम में अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा सहित अन्य स्वजाति नेताचंदौली। कानुपर स्थित पटवा मेट्रोमोनियल के तत्वाधान में रविवार को सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा सहित स्वजाति नेता काफी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान समाज की बेटीयों की शिक्षा के साथ आत्मर्निभर और समाज को पहचान दिलाने का संकल्प दोहराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्ती के प्रमुख समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद पटवा और आलोक पटवा सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार रखा।अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महासचिव आकाश पटवा ने कहा कि कानुपर के पंकज पटवा की ओर से लगातार समाज की बेटियों के लिये किया जा रहा सामाजिक कार्य अति सराहनी और मिशाल है। कानुपर शहर से लेकर आसपास जिलेा में पटवा समाज का अलख जगाया है। उन्होंने कहा कि पटवा समाज को पूरे देश में हक और सम्मान के लिये अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज कटिवद्ध है। जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर विधान सभा तक आन्दोलन करेगा। वही अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद पटवा ने कहा कि पटवा समाज के लोग समाज की पहचान दिलाने के लिये तैयार है। पटवा समाज को अपने हक के लिये एकजुट होने की जरूरत है। अंत में कार्यक्रम के अध्यक्षता उमाशंकर पटवा प्रमुख समाजसेवी बस्ती ने कहा कि पटवा समाज की पहचान के लिये हर संघर्ष के लिये तैयार है। स्वजाति भाईयों को एकजुट होकर संगठन को मजबूतर करने की अपील किया। इसके पूर्व अतिथियों को पटवा मेट्रोमोनी के संरक्षक पंकज पटवा ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजक पंकज पटवा,प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद देववंशी,पटवा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पटवा,अम्बर पटवा, गजराज पटवा, नवीन प्रसाद पटवा,राजकुमार पटवा, जय नारायण पटवा, काशीनाथ पटवा सहित समाज के वरिष्ठ समाजसेवी और भारी संख्या में महिलायें मौजूद रही।

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -
- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR
Previous article
Next article
Vc khabar नवीन राय रिपोर्ट दो पुलिस कर्मियों के कंधो पर एक दर्जन गावों की सुरक्षा चन्दौली l धानापुर थाना क्षेत्र के कांधर पुर पुलिस चौकी एक हेड कास्टेबल और चौकी इंचार्ज के सहारे एक दर्जन गावों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है जहाँ फरियादीयों को पुलिस चौकी पर जाने पर अक्सर ताला लटका रहता है यही नहीं धानापुर थाना का अति संवेददन सील क्षेत्र है कांधर पुर से सटा गांव कवई पहाड़पुर गांव है जहाँ पशु तस्करो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो चुकी है पुलिस की गाड़ियों पर तस्करो द्वारा हमला कर पुलिस जीप को ध्वत कर दिया गया था खड़ान गांव असवरिया गांव के बीच नहर की पुलिया पर अक्सर राहगीरों से छिनैती हुआ करती है ग्रामीण कन्हैया प्रसाद राजेश सिँह डब्लू सिँह राधेश्याम, संजय, मनोज यादव, धनंजय सिँह आदि ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृस्ट कराते हुए मांग किया है की सुरक्षा और न्याय के लिए पुलिस चौकी पर सिपाहियों की तादाद बढाई जाय जिससे ग्रामीणों व राहगीरों की सुरक्षा हो सके

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय